Ranchi:बस स्टैंड स्थित होटल में युवक की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

राँची।राजधानी राँची में होटल में एक युवक की हत्या कर दी गई है। यह मामला लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली बस स्टैंड स्थित एक होटल में हुई है।जहां शनिवार को होटल के कमरे से नासिर नाम के युवक का शव बरामद किया गया है।युवक की गमछे से गला दबाकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है, और मामले की छानबीन में जुट गई है।

दो दोस्त बस स्टैंड स्थित होटल में ठहरे हुए थे

जानकारी के मुताबिक नासिर के दो दोस्त बस स्टैंड स्थित होटल पिकनिक में ठहरे हुए थे,जिनसे वह मिलने के लिए होटल गया हुआ था।बिहार के रहने वाले दो युवक जो नासिर के दोस्त बताए जा रहे हैं,वही होटल में ठहरे हुए थे। उन्हीं से मिलने के लिए नासिर वहां पहुंचा था। पुलिस को आशंका है कि नासिर की हत्या उसी के दोस्तों ने की है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!