Ranchi:सिलीगुड़ी से खादगढ़ा बस स्टैंड आई शिवम बस में मिला जैप 1 जवान का शव,जांच में जुटी पुलिस

राँची।राजधानी राँची के खादगढ़ा बस स्टैंड से सोमवार सुबह जैप 1 जवान का शव बरामद हुआ है। मृतक जवान की पहचान कॉन्स्टेबल प्रकाश सुदना के रूप में हुई है। मृतक जवान दार्जलिंग पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। बताया गया कि जैप 1 का जवान सिलीगुड़ी से राँची आ रहा था। बस के खलासी जब जवान को उठाने गया तो वह सोया हुआ था और नहीं उठने पर इसकी सूचना खादगढ़ा टीओपी और लोअर बाजार थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच की तो जवान मृत पाया गया। इधर सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और शव की पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।वहीं पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि दिल का दौरा पड़ने से इसकी मृत्यु हुई होगी।

error: Content is protected !!