चाईबासा के पोड़ाहाट जंगल मे पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, मीले भारी मात्रा में हथियार
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित पोड़ाहाट जंगल के गुदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले जोमतोई व तुजूर गांव के बीच पहाड़ियों पर शनिवार को सुबह पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों ओर सैकड़ो राउंड गोलियां चली. हलांकि पुलिस का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है. इस ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पीएलएफआई के एके 47 समेत काफी संख्या में हथियार तथा सामान बरामद किया गया है. इस संबंध में पीएलएफआई नक्सलियों का एरिया कमांडर दिनेश गोप व शनिचर सुरीन के दस्ता का मूवमेंट गुदरी थाना क्षेत्र के जोमतोई व तुजुर गांव में चलने की खबर मिली थी. इसी सूचना के आधार पर शनिवार को सुबह करीब 6-7 बजे चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के कोबरा बटालिन के द्वारा जोमतोई पहाड़ियों पर पीएलएफआई सदस्यों की खोज में संयुक्तरूप से सर्च ऑपरेशन चलाया जारहा था।
इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस भाड़ी पड़ता देख नक्सली के बैकफुट पर आ गए. और घने जंगल का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकले. इस दौरान दोनों ओर सैकड़ो चक्र गोलियां चली, पुलिस के इस कड़ी कार्रवाई और अपने को घिरता देख उग्रवादियों ने एके 47 व काफी मात्रा में हथियार तथा सामान छोड़ कर भागनें लगे जिसे पुलिस ने बरामद करने में सफलता हांसिल की है. हलांकि पुलिस द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है. विदित हो चाईबासा पुलिस द्वारा कई बार नक्सलियों से अपील की थी कि हिंसा का रास्ता छोड़ विकास के मुख्यधारा से जुड़े इसके लिए स्वागत है. लेकिन गांव के भोले -भाले ग्रामीणों को परेशान करेगें और हिंसा फैलाएगें तो इसका कड़ा जबाब पुलिस देनें में सक्षम है।