पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, पंप कर्मी निकला मास्टरमाइंड, दो गिऱफ्तार, तीन अब भी फरार

राँची। जिले के इटकी थाना क्षेत्र के पलमा गांव के पास भूमिजा फ्यूल पेट्रोल पंप में लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया। घटना में शामिल सोनू गोप और प्रीतम साहू को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। वहीं तीन आरोपी विजय उरांव,अंदीप गोप और लालू उरांव फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही। वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से दो मोबाइल और वारदात को अंजाम देने के दौरान पहने हुए कपड़े और एक बैग कुएं से बरामद किया है। सभी आरोपी गड़गांव और चचगुरा के निवासी बताए जाते हैं।

बता दें 12 अगस्त की शाम सवा सात बजे चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप से 2,72,600 रुपये लूट लिया था। पुलिस ने बताया कि सोनू गोप लूट का मास्टर माइंड है, वह पंप में कार्यरत था। पंप से ही अपराधियों को मोबाइल से कोड वर्ड पर सूचना दे रहा था। आरोपियों की गिरफ्तारी में डीएसपी रजतमणि बाखला, थाना प्रभारी रजनी रंजन, एसआई ऐनुल खान और शस्त्र बल शामिल थे।

error: Content is protected !!