सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने घंटों किया सड़क जाम,पिता बेटे के साथ बेटे का ससुराल जा रहे थे…
जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा जिले में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया। घटना देर रात नारायणपुर थाना क्षेत्र के जुम्मन मोड़ के पास की है।बेटा और उसके पिता मोटरसाइकिल से बेटे के ससुराल जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया।हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र दोनों मझिलाझीह गांव के रहने वाले थे।बेटा अपने पिता को मोटरसाइकिल से ससुराल ले जा रहा था।तभी गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे पर जुम्मन मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पिता-पुत्र का नाम इतवारी दास और टेकलाल दास बताया गया है।घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये और गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य मार्ग को एक घंटे तक जाम कर यातायात बाधित कर दिया। काफी मशक्कत और समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और यातायात सामान्य हो सका। घटना की खबर सुनकर स्थानीय विधायक इरफान अंसारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।विधायक ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया।उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया। विधायक ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता भी दी, तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।काफी देर के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।अज्ञात वाहन का पता नहीं चल सका।