Ranchi:जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के ऑपरेशन असिस्टेंट ने 13 ग्राहकों का किया 2.58 लाख रुपए गबन,जगन्नाथपुर थाना में दो के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी

राँची।बिरसा चौक स्थित जना स्मॉल फाइनांस बैंक के ऑपरेशन असिस्टेंट संदीप कुमार व उसके एक सहयोगी के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज हुई है। संदीप कुमार ने बैंक के 13 ग्राहकों के 2.58 लाख रुपए का गबन किया है। इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक विजय कुमार मांझी ने संदीप कुमार और उसके एक सहयोगी राहुल कुमार के विरुद्ध जगन्नाथपुर थाना में गबन की प्राथमिकी 29 जनवरी को दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बैंक के ऑपरेशन असिस्टेंट संदीप कुमार ने 13 ग्राहक जिन्हें बैंक ने ऋण स्वीकृत किया था उनके पैसे में से 2.58 लाख रुपए का गबन किया। संदीप कुमार ने इन ग्राहकों को उनके एटीएम कार्ड भी नहीं दिए। उनके पासबुक में धोखाधड़ी से मैनुअली इंट्री किया गया। गबन के पैसे की इंट्री बैंक के सिस्टम में नहीं किया गया, ताकि पकड़े नहीं जाए। ग्राहकों को जब इसकी जानकारी मिली और बैंक को बताया तो मामले की छानबीन बैंक की ओर से की गई। इसके बाद गबन का मामला पकड़ में आया। गबन में संदीप कुमार का साथ उसके एक अन्य सहयोगी राहुल कुमार ने भी दिया। वह जानता था कि संदीप कुमार बैंक के ग्राहकों का पैसा गबन कर रहा है। लेकिन उसने बैंक को इसकी जानकारी नहीं दी और गबन करता रहा। जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए आईओ दारोगा पंकज चौधरी बनाए गए है। हालांकि अभी पुलिस ने अभी किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं है।

error: Content is protected !!