Ranchi:ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत,राँची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न.2 पर घटना हुई है

राँची।राँची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर कोडरमा निवासी सुभाष सिंह नामक एक वृद्ध व्यक्ति ट्रेन से कटकर मौत हो गई।बताया जा रहा है कि व्यक्ति कोडरमा से राँची अपने किसी रिश्तेदार से मुलाकात करने के लिए आ रहा था।ट्रेन से उतरने के दौरान पैर फिसल गया, उसके बाद व्यक्ति ट्रेन के अंदर जा गिरा।जिससे व्यक्ति की शरीर दो टुकड़ो में कट गया।दर्दनाक मौत हो गई।मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया। वहीं जीआरपी पुलिस परिजनों को सूचना दी।मौके पर राँची से परिजन भी पहुँचे।पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि व्यक्ति की उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष का होगा जो रिटायर्ड पुलिसकर्मी है।

error: Content is protected !!