राँची के सुरेश्वर महादेव मंदिर के द्वितीय वार्षिकोत्सव के मौके पर भव्य कलश यात्रा निकली,कलश यात्रा में करीब 3000 महिलाएं शामिल हुई…

राँची।सुरेश्वर महादेव मंदिर का दूसरा स्थापना दिवस समारोह आज 10 मई को मनाया जा रहा है। स्थापना दिवस के मौके पर आज सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें लगभग 3000 हजार महिलाएं और बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए। कलश यात्रा आज शुक्रवार सुबह पांच बजे मंदिर प्रांगण से निकलकर बहूबाजार स्थित बनस तालाब तक पहुँची। फिर तालाब से जल लेकर वापस मंदिर प्रांगण आई।इसके बाद बाबा भोलेनाथ का अभिषेक और रुद्राभिषेक किया गया।दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी शिव भक्त बाबा का प्रसाद ग्रहण करेंगे। शाम शात बजे बाबा भोलेनाथ का विशेष शृंगार हाेगा।

error: Content is protected !!