सीआईडी डीजी के पहल पर 11 नाबालिग बच्चियों को बेंगलुरू से शुक्रवार को राँची लाया जाएगा…
राँची। झारखण्ड की 11 नाबालिग बच्चियों को बंगलुरू से राँची शुक्रवार को लाया जाएगा। सभी बच्चियां राँची एयरपोर्ट पर बंगलुरू से राँची दिन के 2.40 बजे पहुंचेगी। सभी बच्चियों को चुटिया स्थित प्रेमाश्रय में रखा जाएगा। इनके राँची आने के पर प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने अपने गृह जिला भेजा जाएगा।इन बच्चियों में चार साहिबगंज की और शेष पाकुड़ जिले की है।
उल्लेखनीय हो कि आरपीएफ ने बंगलुरू रेलवे स्टेशन पर 10 जनवरी को इन बच्चियों को बरामद किया था। इन सभी बच्चियों को बंगलुरू के सरकारी बालिका होम में रखा गया था। इस संबंध में अपराध अनुसंधान विभाग के महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिख अनुरोध किया था कि इन सभी बच्चियों को जल्द से जल्द झारखण्ड वापस लाया जाए। इसके बाद ही प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी 11 नाबालिग बच्चियों को राँची लाने की प्रक्रिया की गई।