Ranchi:हवाला कारोबार की सूचना पर पुलिस ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर की छापेमारी लेकिन नहीं मिले कोई सुराग

राँची।राजधानी राँची में गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने हवाला कारोबार की अपर बाजार स्थित महावीर टावर के पास एक ट्रैवल एजेंसी समेत कई कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की है।लेकिन पुलिस को इस दौरान पुलिस कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन जगहों पर हवाला का कारोबार किया जा रहा है।बता दें कि पुलिस ने अपर बाजार स्थित श्री सिद्धि कपड़े की दुकान में बीते 16 फरवरी को छापामारी करते हुए कर्मचारियों से हवाला कारोबार से जुड़े लिंक की जानकारी ली थी। इसके अलावा पुलिस की टीम ने गोपाल कॉम्प्लेक्स के पास एचपी चेंबर भवन के दूसरे तल्ले में प्रतीक जैन के ठिकाने पर भी छापामारी की थी। बताया जा रहा है कि ऑफिस से मोटी रकम के ट्रांजैक्शन से जुड़े कई दस्तावेज मिले थे। इसके अलावा ऑफिस के अंदर से दो नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की गई थी।

error: Content is protected !!