Ranchi:टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर तालाबंदी एवं घेराव किया
राँची।कांग्रेस छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थियों ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी का घेराव एव तालाबंदी किया गया। विदित हो कि बीटेक सत्र 18-22,के 7th सेमेस्टर के लगभग 5000 विद्यार्थियों का ऑफ लाइन परीक्षा लेने की तिथि घोषित कर दिया गया है। जब ऑनलाइन क्लास लिया गया है और यूनिवर्सिटी के द्वारा दिये गए परीक्षा फॉर्म में सभी ने ऑनलाइन भरा है तो ऑफ लाइन परीक्षा क्यों। विदित हो कि और भी दूसरे यूनिवर्सिटी जैसे कि बी.आई.टी मेशरा,एन.आई.टी जमशेदपुर, वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, चेन्नई यूनिवर्सिटी, तमिल नायडू, मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी और सभी यूनिवर्सिटी में 7th सेमेस्टर की ऑनलाइन या असाइनमेंट बेस्ड में परीक्षा लिया जा रहा तो झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में ऑफ लाइन क्यों। साथ ही साथ इंटरमीडिएट सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग भी की गई एव जल्द नोटिफिकेशन दिया जाए। साथ ही डिप्लोमा के 2nd, 3rd और 5th के विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा लेने की भी मांग की गई। 1 घंटे तक तालाबंदी एव प्रदर्शन करने बाद यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति ने एनएसयूआई के प्रतिनिधिमण्डल को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता में फैसला हुवा की आगामी 17 तारिक को बोर्ड की बैठक में छात्र हिट में फैसला लिया जायेगा। प्रभारी कुलपति के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। मौके पर इंदरजीत सिंह ने कहा कि अगर 17 को छात्र हित मे फैसला नही लिया गया तो अनिश्चित कालीन तालाबंदी की जाएगी। मौके पर इंदरजीत सिंह, अमन यादव, आकाश बाबा, संजीव, विक्की, राजू, राहुल एव प्रत्येक कॉलेजो के प्रतिनिधि मौजूद थे।