ठगी का नया तरीका:क्रेडिट कार्ड में मिले रिवार्ड प्वाइंट को कैश कराने का झांसा दे 1.75 लाख रुपए ठगे

राँची।साइबर अपराधी आए दिन लोगो को नया नया तरीका अपना ठगी का शिकार बना रहे है। इस बार साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड प्वाइंट का झांसा देकर 1.75 लाख रुपए की ठगी की है। इस संबंध में हिनू मेन रोड न्यू लोक अपार्टमेंट निवासी अंकुश अग्रवाल ने डोरंडा थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अंकुश अग्रवाल को 4 अगस्त को दिन के करीब 1.52 बजे एक अज्ञात नंबर 7049910184 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा वह क्रेडिट कार्ड से बोल रहा है। उसने यह भी कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड में जो रिवार्ड प्वाइंट 7780 है वह समाप्त होने वाला है। उसके झांसा में अंकुश अग्रवाल आ गए क्योंकि उसे उनके कार्ड का सीवीवी नंबर भी पता। फिर उसने क्रेडिट प्वाइंट को कैश कराने के लिए कहा कि एक्सिस कैश डाट को डाट इन सर्च करे। सर्च करा उसने अंकुश को कार्ड नंबर व सीवीवी नंबर डालने को कहा। नंबर डालने पर एक ओटीपी आया, जो अॉटो फिल हो गया। उसके तुरंत बाद उनके एकाउंट से 1.75 लाख रुपए निकल गए। अंकुश के मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया तब उन्हें पता चला कि वे ठगी के शिकार हो गए है। इसके बाद उन्होंने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!