Jharkhand:पुलिस मुख्यालय में राज्य के नए डीजीपी नीरज सिन्हा ने पदभार ग्रहण किये.

राँची।झारखण्ड के नए डीजीपी नीरज सिन्हा ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया.1987 बैच के आईपीेएस अधिकारी नीरज सिन्हा इससे पहले जैप डीजी थे और एसीबी डीजी के अतिरिक्त प्रभार में थे।

नीरज सिन्हा 14वें डीजीपी के रूप में योगदान

नीरज सिन्हा 14वें डीजीपी के रूप में योगदान देंगे.इन्होंने 24 अगस्त 1987 को भारतीय पुलिस सेवा में योगदान दिया था. उनकी सेवा अवधि जनवरी 2022 है।प्रभारी डीजीपी एमवी राव के हटने के बाद इन्हें झारखण्ड के डीजीपी की कमान सौंपी गयी है।इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार की देर शाम जारी कर दी गई थी।

मूल रूप से साहिबगंज जिले के रहने वाले है डीजीपी नीरज सिन्हा

नीरज सिन्हा साहिबगंज जिले के रहने वाले है. बता दें कि 16 मार्च, 2020 से झारखण्ड डीजीपी का पद प्रभार में चल रहा था. इसको लेकर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी थी।

गुरुवार को जारी हुई थी अधिसूचना

गुरुवार को जारी अधिसूचना के तहत 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा को सरकार ने स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड के नये डीजीपी के पद पर पदस्थापित किया है।

error: Content is protected !!