नक्सलियों ने दहशत फैलानें के लिए लगाया बैनर….
चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने मनोहरपुर शहरी क्षेत्र स्थित एस मोड़ के समीप दहशत फैलानें के उद्देश्य से बैनर लगाया है जिसे सूचना मिलने पर पुलिस ने जब्त कर लिया है।बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने मानवाधिकार,सामाजिक कार्यकर्त्ता व पत्रकारो पर झूठे आरोप लगा कर फांसिवादी,के खिलाफ जन आंदोलन करने की अपील की है।