रेलवे पुल निर्माण के साइडिंग पर नक्सलियों ने किया हमला,कई वाहनों में लगाई आग……पुलिस जांच में जुटी है….

राँची।राँची और लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित मैक्लुस्कीगंज के चट्टी नदी के पास रेलवे पुल निर्माण कार्य के साइडिंग पर सोमवार की देर शाम नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने साइडिंग पर खड़े चार वाहनों को जला दिया।घटना के बाद काम कर रहे लोगों में दहशत का माहौल है।मिली जानकारी के अनुसार, लातेहार जिले के निंद्रा और राँची जिले के मैक्लुस्कीगंज के बीच स्थित चट्टी नदी पर रेलवे का पुल निर्माण किया जा रहा है।इसी जगह सोमवार की शाम एक हाईवा ब्रेकडाउन हो गया।उसे बनवाने के लिए राँची जिले के राय के रहने वाले वाहन मालिक अपनी कार से साइडिंग के पास आए थे।इसी बीच अचानक हथियारबंद नक्सली वहां पहुंच गए।नक्सलियों ने उपस्थित मजदूरों को एक तरफ खड़े होने का आदेश देते हुए साइडिंग में लगे हाइवा, पोकलेन, डंपर और एक कार को जला दिया।नक्सली लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल पर जम रहे.।इस दौरान उन्होंने सभी मजदूरों का मोबाइल जब्त कर लिया और उनके साथ मारपीट भी की। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मजदूरों को धमकी देते हुए घटनास्थल से चले गए।घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार और राँची पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँचे। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पूरी छानबीन की गई है।मामले की जांच चल रही है।ये घटनास्थल चंदवा प्रखंड मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

गौरतलब हो कि पिछले वर्ष भी नक्सलियों ने चंदवा थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगे वाहन को जलाया था। उस दौरान नक्सलियों ने लगभग एक घंटे तक जमकर उत्पात भी मचाया था।घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।