Ranchi:इटकी थाना क्षेत्र की घटना,करंट लगने से माँ-बेटा की मौत,बेटा को जमीन पर गिरा देखकर माँ उठाने गई थी

राँची।जिले के इटकी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को करंट लगने से माँ बेटा की मौत हुई।घटना मंगलवार देर शाम की गया।बताया जा रहा है इटकी थाना क्षेत्र के गढ़गांव गांव में बिशनापाट मुहल्ला में रहने वाली एक महिला और उसका बेटा बिजली के करंट की चपेट में आ गई।जिससे दोनों की मौत हो गई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि गढ़गांव बस्ती विषणापाट के करीब दस वर्षीय प्रवीण उरांव मंगलवार को बकरी चराने गया था। शाम करीब छह बजे लौटने के क्रम में पटवन के लिए ले जाये गए चालू एलटी तार की चपेट में आ गया। इधर, बेटे के घर नही लौंटने पर उसकी माँ और परिजन खेतों की ओर खोजने गए। बेटे को जमीन पर गिरा देख उसकी माँ सगिया उरांव 45 वर्ष ने बेटे को जमीन से उठाना चाहा। जिससे वह भी चालू लाइन की चपेट में आ गई। इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने आनन-फानन में तार को पोल से डिस्कनेक्ट किया। और आनन फानन में इलाज के लिये अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ईटकी पुलिस ने आज शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे और पुलिस को मामले की जानकारी दी सूचना मिलते ही इटकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!