गिरिडीह:चाल धंसने से माँ-बेटी मिट्टी के नीचे दब गई,दोनों की मौत

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के गावां में माँ बेटी एक साथ मिट्टी के नीचे दबकर मौत। मृतक की पहचान भतगढ़वा निवासी लखन यादव की 40 वर्षीय पत्नी सविता देवी व 10 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई है।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।बताया जा रहा है कि लागातार हो रही बारिश से लखन यादव के घर में पानी जमा हो जा रहा था। इसे रोकने के लिए माँ-बेटी घर के पास से ही मिट्‌टी लाने गई थी। मिट्‌टी अभी कोड़ी ही थी कि अचानक चाल धंस गया और वे उसमें समा गईं।परिजनों के अनुसार जब दोनों काफी देर होने के बाद भी घर नहीं आई तब उनकी तालाश में जब परिजन वहां पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।इधर, थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!