300 करोड़ से अधिक कैश जब्त मामला:आयकर की छापेमारी देख 500 के नोट फाड़ कर्मचारियों ने फेंके.…

 

–आयकर विभाग की छापेमारी में नोटों की गिनती तीसरे दिन भी रही जारी, 220 करोड़ रुपए की गिनती पूरी, नोट गिनने की चार मशीनें अबतक हो चुकी है खराब

–बौद्ध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड में देर शुक्रवार को देर शाम आयकर की छापेमारी हुई खत्म, जब्त राशि के और बढ़ने की है संभावना

राँची।झारखण्ड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के तीन राज्यों झारखण्ड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों पर हुई आयकर की छापेमारी में अबतक बलदेव साहू एंड ग्रुप अॉफ कंपनीज के सतपुड़ा कार्यालय से 250 करोड़ रुपए से अधिक के कैश जब्त किए जा चुके है। शुक्रवार को भी तीसरे दिन जब्त रुपयों की गिनती जारी रही। अबतक 220 करोड़ रुपए कैश की गिनती पूरी हो चुकी है। इधर, शुक्रवार को इतने बड़ी रकम बरामद होने के बाद भास्कर में छपी खबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर (एक्स) हैंडल से ट्विट किया। प्रधानमंत्री ने अपने एक्स में लिखा की देशवासी इन नोटों के ढेर को देखे और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुने। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई पाई लौटानी पड़ेगी। यह मोदी की गारंटी है। इतनी बड़ी राशि बरामद होने और प्रधानमंत्री के ट्विट के बाद पूरे देश में भ्रष्टाचार का यह मुद्दा गरमा गया है। आयकर की छापेमारी अभी तक जारी है, इसलिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। छापेमारी खत्म होने के बाद आयकर विभाग की ओर से इस छापेमारी के संबंध में विस्तृत जानकारी सामने आ सकती है कि अबतक कितनी नगदी बरामद की गई और कंपनी की ओर से कितने की कर चोरी की गई।

आयकर विभाग ने कर चोरी की ही सूचना पर बुधवार की अहले सुबह झारखण्ड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में धीरज साहू से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी शुरू हुई थी।

शराब कारोबारी संजय साहू व दीपक साहू के घर से मिले 8 करोड़

आयकर की छापेमारी में टिटिलागढ़ में शराब कारोबार को ओडिसा में संभालने वाले संजय साहू और दीपक साहू के घर से 8 करोड़ रुपए बरामद हुए है। इधर, बौद्ध जिला में मौजूद राइस मिल और बौद्ध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड में देर शुक्रवार को शाम आयकर की छापेमारी खत्म हो गई थी।

चार मशीनें खराब, हैदराबाद और भुवनेश्वर से मंगाई गई नई मशीनें

आयकर विभाग ने शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप अॉफ कंपनीज के सतपुड़ा कार्यालय से सबसे पहले 9 अलमीरा में रखे 500, 200 व 100 रुपए के नोट के बंडल जब्त किए थे। उनकी गिनती इसलिए लगातार जारी है क्योंकि नोट लंबे समय से लोहे के अलमीरा में बंद कर रखे हुए थे और उनमें नमी आ गई है। नोट एक दूसरे में इतनी पकड़ के साथ सट गए है कि मशीन एक एक नोट को रीड नहीं कर पा रहा है। बरामद नोटों की गिनती करने के दौरान चार मशीनें खराब हो चुकी है। नोटों की गिनती संबलपुर स्थित स्टेट बैंक में चल रही है। नोटों की गिनती करने वाली मशीन खराब होने के बाद हैदराबाद और भुवनेश्वर से बड़ी मशीनें मंगाई गई है। शुक्रवार को 12 बजे दिन से नोटों की गिनती पांच बड़ी मशीनों से शुरू हुई जो लगातार जारी है।

आयकर की छापेमारी देख 500 के नोट फाड़ कर्मचारियों ने फेंके

आयकर की छापेमारी को देखते हुए बौद्ध जिला स्थित बौद्ध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों ने पांच पांच सौ के नोटों को फाड़ कर फेंकना शुरू कर दिया। आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान जब कंपनी के चहारदीवारी के आसपास देखा तो पाया कि पांच पांच सौ रुपए के नोट फाड़ कर फेंके हुए है। बड़ी संख्या में 500 के नोट फाड़ कर फेंके हुए मिले। उन्हें भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब्त किया है। फटे हुए नोट चहारदीवारी के अलावा बॉटलिंग प्लांट के बॉयलर के समीप मिले।

बैंक के लेने देन सहित कई अहम दस्तावेज आयकर विभाग के टीम ने किया जब्त

आयकर विभाग की टीम ने इस छापेमारी में कंपनी के एकाउंट से हुए लेन देन से संबंधित बैंक के कागजात सहित कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए है। वहीं कई एकाउंट को भी आयकर विभाग ने फ्रीज करवाया है। ताकि इस बात की जानकारी मिल सके कि उन खातों में हर महीने कितने का लेन देन होता था। उक्त राशि कहां से आई। इन सभी वित्तीय लेन देन से संबंधित दस्तावेज को आयकर विभाग छापेमारी के साथ साथ खंगाल रहा है।

42 दुकानों से कर्मचारी भागे,गांव गांव में शराब भट्टी

बलदेव साहू संस एंड ग्रुप की ओडिशा में 250 से अधिक शराब की दुकानें है। आयकर की छापेमारी के बाद बोलांगीर जिले के 42 दुकानों को बंद कर उनमें काम करने वाले कर्मचारी डर से भाग गए है। कर्मचारियों को डर है कि आयकर विभाग कही उन्हें पकड़ कर पूछताछ ना करने लगे।