चतरा:टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझू दस्ते का उग्रवादी गिरफ्तार,हथियार बरामद

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझू दस्ते का उग्रवादी गिरफ्तार हुआ है।एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर वीरेंद्र भोक्ता उर्फ सतेंद्र उर्फ बिहारी हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।वीरेंद्र भोक्ता की गिरफ्तारी हंटरगंज थाना क्षेत्र के जावादोहर गांव से हुई है।

बताया गया कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी वीरेंद्र हंटरगंज इलाके में संगठन विस्तार करने और लेवी वसूलने में लगा हुआ है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एरिया कमांडर वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उसके पास से हथियार और गोली बरामद किया है।

error: Content is protected !!