पाँच राज्यों के डीजीपी,ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक में हुए शामिल,कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई…..
राँची।झारखण्ड समेत पांच राज्यों के डीजीपी के साथ बुधवार को
ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक हुई है। इस दौरान कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में झारखण्ड,पश्चिम बंगाल,ओडिशा और छत्तीसगढ़ के डीजीपी शामिल हुए। इस दौरान
खुफिया जानकारियों को तत्काल साझा करते हुये कार्रवाईयों में सहयोग करने,नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक को लागू करने में सीमावर्ती राज्यों की सहायता करना,वामपंथी उग्रवाद,सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा गैप और खुफिया जानकारी साझा करना,सीमा क्षेत्रों पर उग्रवादियों/कट्टरपंथी तत्वों की गतिविधियां को लेकर सूचना आदान प्रदान करना, सक्रिय अंतर-राज्यीय आपराधिक गिरोह, विशेष रूप से बैंक/ज्वैलर की दुकान डकैती में लिप्त हैं। अपराधियों की जानकारी देने समेत कई अहम मुद्दे पर चर्चा हुई।
बिहार के डीजीपी ने किया अध्यक्षता
ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।जिसकी अध्यक्षता बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने किया. बैठक में सभी राज्यों के एडीजी अभियान,एडीजी मुख्यालय, आईजी अभियान,आईजी सीआईडी और आईजी स्पेशल ब्रांच भी शामिल हुए थे।