मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 2021:भारतीय जनता पार्टी ने गंगा नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया,भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने घोषणा की

राँची।भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए गंगा नारायण सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।गंगा नारायण कुछ दिन पूर्व ही भाजपा में शामिल हुए हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में वह मधुपुर सीट से ही आजसू के उम्मीदवार रहे थे।और 45 हजार से ज्यादा वोट लाकर तीसरे स्थान पर थे।उनका मुकाबला झामुमो उम्मीदवार हफीजुल अंसारी से होगा,जो हाल ही में राज्य सरकार में मंत्री बनाये गये हैं।मंत्री अंसारी ने गुरुवार को ही नामांकन दाखिल किया है।उनके नामांकन कार्यक्रम में खुद हेमंत सोरेन ने भी शिरकत की थी।अब जनता को तय करना होगा हफीजुल और गंगा दोनों में से किसे अपना विधायक चुनते हैं।

error: Content is protected !!