प्रेमिका के पति पर प्रेमी ने की गोलीबारी,बाल-बाल बचे,पुलिस जांच में जुटी है..

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका की पति पर गोली चलाने मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि प्रेमिका के प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका के पति की हत्या करने की नियत से एक के बाद एक तीन गोलियां चला दी। इस घटना के बाद प्रेमिका का पति बाल-बाल बच गया।वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।पूरा मामला बिरनी थाना इलाके के बरवाचातर गांव की है।मिली जानकारी के अनुसार,बिरनी थाना इलाके के बरवाचातर गांव की रहने वाली एक 3 बच्चो की माँ से बगल गांव के ही एक युवक सदाम अंसारी से प्रेम करता था। इसी को लेकर 5 दिन पूर्व उक्त प्रेमिका महिला व उसके पति के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायत की गयी ओर महिला को ग्रामीणों व उसके पति ने उसके मायके पहुंचा दिया। इसी को लेकर पति के द्वारा दखल देने से क्षुब्ध प्रेमी ने जान मारने की नीयत से तीन गोली चलाई लेकिन पति बाल बाल बच गया। यह घटना देर रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है।जब पागल प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और एक के बाद एक तीन गोलियां चला दी।हालांकि जिस वक्त गोली चलाई गई उस वक्त सभी परिवार के सदस्य घर के अंदर मौजूद थे और गोली दरवाजा को पार कर गई। इस घटना के बाद आज सुबह बिरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

error: Content is protected !!