राँची में लूट,छिनतई,चोरी बढ़ी, सदर,नामकुम,बरियातू, लालपुर,अरगोड़ा,कोतवाली व धुर्वा थाना क्षेत्र में सबसे अधिक घटनाएं…..

—सबसे सुरक्षित डेली मार्केट, एयरपोर्ट और गोंदा थाना क्षेत्र, जहां पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कम दर्ज हुए आपराधिक मामले…

–पिछले साल 10 जून तक और इस वर्ष 10 जून तक दर्ज प्राथमिकी में 18 में से 11 थानों में मामले बढ़े, सिर्फ सात थानों में प्राथमिकियों की संख्या घटी…

राँची।राजधानी राँची में लूट,चोरी और छिनतई की घटनाएं बढ़ गई है। अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे है। लेकिन ज्यादातर मामलों में गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। राँची में शहरी क्षेत्र में 18 थाना व ओपी है। इन थाना क्षेत्रों में सबसे अधिक लूट, छिनतई, चोरी की घटनाएं हुई है तो वह है सदर,नामकुम,कोतवाली, बरियातू,लालपुर,अरगोड़ा व धुर्वा थाना क्षेत्र है। पिछले साल जनवरी से लेकर 10 जून 2022 और इस साल जनवरी से लेकर 10 जून 2023 तक थानों में दर्ज प्राथमिकियों की बात करें तो 18 में से 11 थाना ऐसे है जहां दर्ज प्राथमिकियों की संख्या में वृद्धि हुई है। वहीं सात थाना क्षेत्र ऐसे है जहां घटनाओं में कमी आई है। इन 160 दिनों की तुलना की जाए तो डेली मार्केट, एयरपोर्ट और गोंदा थाना क्षेत्र ऐसे है जहां पिछले साल की तुलना में इस वर्ष आपराधिक मामले कम दर्ज हुए है।

थाना -दर्ज प्राथमिकी (10 जून 2022 तक ) दर्ज प्राथमिकी (10 जून 2023 तक) –अंतर

अरगोड़ा 192- 216-वृद्धि
डोरंडा 145 -157 -वृद्धि
चुटिया 135- 108 -कमी
जगन्नाथपुर 195- 185- कमी
धुर्वा 143 -163- वृद्धि
लोअर बाजार 133- 178- वृद्धि
लालपुर 104 -148 -वृद्धि
गोंदा 62 -56- कमी
बरियातू 148 -166 -वृद्धि
कोतवाली 139- 168- वृद्धि
सुखदेवनगर 260- 215- कमी
हिंदपीढ़ी 79 -88 -वृद्धि
सदर 263 281 -वृद्धि
नामकुम 171-231 -वृद्धि
खेलगांव 55- 57 -वृद्धि
एयरपोर्ट 34- 28- कमी
डेली मार्केट 24- 19 -कमी
कांके 156 -142- कमी

अपराध बढ़ने के कारण

–इन पांच महीनों में कई थाना प्रभारियों का लंबे समय के लिए ट्रेनिंग पर जाना।
–ट्रेनिंग पर जाने के दौरान थाना प्रभारियों को तबादला।
–पीसीआर की पेट्रोलिंग सही तरीके से नहीं होना।
–टाइगर मोबाइल की पेट्रोलिंग सही तरीके से नहीं होना।

एसएसपी का पुलिस अधिकारियों को निर्देश, अपराध पर अंकुश लगाए नहीं तो होगी कार्रवाई

शहर में पिछले पांच दिनों में हत्या, लूट, छिनतई की कई घटनाएं हुई। इसके बाद एसएसपी किशोर कौशल ने शहर में बढ़ते अपराध को लेकर गुरुवार को सभी थाना प्रभारियों, सभी डीएसपी के साथ बैठक की। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपराध पर अंकुश लगाए। अगर किसी भी थाना क्षेत्र में घटनाएं होती है तो इसके लिए थाना प्रभारी जिम्मेदारा होंगे और उनपर कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तत्परता दिखाए।

error: Content is protected !!