Ranchi:बंद खदान में डुबने से लोहरदगा के युवक की मौत,शव नहीं निकला….

 

राँची।राजधानी राँची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े खदान में नहाने गया लोहरदगा के बुगड़ू निवासी अमित मिंज गहरे पानी में डूब गया।यह घटना रविवार की दोपहर की बताईं जा रही है।पुलिस ने सोमवार को शव निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया।उसके बाद टीम ने काफी खोजबीन की लेकिन शाम तक शव का पता नहीं चला। अंधेरा होने की वजह से टीम लौट गई।मंगलवार को दोबारा शव निकालने का प्रयास किया जाएगा।बताया जाता है अमित राँची में रहकर काम के साथ पढ़ाई भी करता था।

error: Content is protected !!