लोहरदगा पुलिस ने 18 इनामी नक्सलियों का पोस्टर किया जारी…….

लोहरदगा।जिले की पुलिस ने भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए वह सभी उपाय कर रही है,जिसके माध्यम से नक्सली बेनकाब हो सकें। लोहरदगा पुलिस की ओर से अब ऐसे नक्सलियों से संबंधित पोस्टर जारी किया गया है, जो नक्सली पुलिस से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें कई इनामी और बड़े नक्सली भी शामिल हैं। पुलिस की ओर से जारी पोस्टर में नक्सलियों की पूरी जानकारी दी गई है। जिसमें उनके नाम,पता,इनाम की राशि आदि के बारे में बताया गया है।साथ ही सूचना देने वाले की सूचना को गोपनीय रखने की बात कही जा रही है।

इन 18 इनामी नक्सलियों का पोस्टर जारी किया गया है

15 लाख रुपये का इनामी रिजनल कमांडर रविंद्र गंझू,15 लाख इनामी छोटू खेरवार, दस लाख रुपये का इनामी जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझू, दस लाख रुपये का इनामी जोनल कमांडर नीरज सिंह खेरवार, दस लाख इनामी चंदन सिंह खेरवार, पांच लाख इनामी शीतल मोची, पांच लाख इनामी अघनू गंझू, पांच लाख इनामी खुदी मुंडा, पांच लाख इनामी संतु भुइयां, पांच लाख इनामी रंथु उरांव, पांच लाख इनामी चंद्रभान पाहन, पांच लाख इनामी गोबिंद बिरिजिया, दो लाख इनामी लाज़िम अंसारी, दो लाख इनामी राजू भुइयां, दो लाख इनामी अनिल तुरी, दो लाख इनामी कजेश गंझू और राज हेमंत असुर शामिल है।

error: Content is protected !!