राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर लोको पायलट की मौत,ड्यूटी के दौरान घटना हुई…

कोडरमा।झारखण्ड में धनबाद रेल मंडल के गोमो के लोको पायलट पंकज कुमार सिंह की मौत ड्यूटी के दौरान शनिवार की अहले सुबह डाउन राँची राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में गझंडी में हो गयी।शव को पोस्टमार्टम करा कर उनके पैतृक घर बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर के जानकी नगर भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार लोको पायलट पंकज कुमार सिंह तथा सहायक लोको पायलट गोपाल कुमार को शुक्रवार की रात 9:45 बजे एक साथ ड्यूटी मिली थी। दोनों केवल इंजन लेकर देर रात 1:05 बजे गझंडी पहुंचे। कुछ देर बाद इंजन लेकर 2:25 बजे गुरपा पहुंच गये।फिर गुरपा से 03.06 बजे चलकर गझंडी 03.50 बजे पहुंचे।उसके बाद उक्त बैंकर को गझंडी के बफर लाइन में खड़ा कर दिया।पंकज स्टेशन जा रहा था कि 4:31 बजे डाउन नई दिल्ली-राँची राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर घटनास्थल पर दम तोड़ दिया।घटनास्थल प्वाइंट नंबर 72 बी के पास तथा पोल नंबर 403/28 के निकट है।

इधर सूचना पाकर कोडरमा आरपीएफ, जीआरपी, कोडरमा तथा गझंडी से ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सदस्य घटनास्थल पहुंचे। कोडरमा रेल पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया।
फिर शनिवार दोपहर तिरंगा में लिपटा शव एंबुलेंस से जमालपुर भेजा गया।शव के साथ कुछ लोको रनिंग कर्मचारी उनके घर गये हैं।

पत्नी तथा बच्चे दहाड़ मारकर रोने लगे।वहीं पड़ोस के महिला तथा पुरुष सांत्वना देने में लगे रहे। वह अपने पीछे पत्नी तथा दो पुत्र छोड़ गये हैं।एसोसिएशन के सदस्यों ने पंकज कुमार सिंह के निधन की खबर वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। कुछ ही समय में ऑनलाइन तथा नगद मिलाकर कुल 19 हजार रुपये का सहयोग शोकाकुल परिवार को प्राप्त हुआ।

सूचना पाते ही मुख्य कर्मी दल नियंत्रक एससी पांडेय, मुख्य लोको निरीक्षक कमलेश कुमार कई लोको रनिंग कर्मियों तथा वेलफेयर इंस्पेक्टर के साथ उनके निवास स्थान पहुंचे। जहां कागजी प्रक्रिया पूरी हुई। उक्त सभी ने शोकाकुल परिवार का ढांढस बढ़ाया।

error: Content is protected !!