लातेहार:AK-47 के साथ टीपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर समेत तीन गिरफ्तार

लातेहार।झारखण्ड में लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एके 47 के साथ टीपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर विराज गंझू समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार हुआ है। एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी की जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाकीदारी जंगल में टीपीसी उग्रवादी संगठन के उग्रवादी जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार उग्रवादियों में टीपीसी का सबजोनल कमांडर विराज गंझू,नथुनी सिंह और विजय भुइयां शामिल है। इनके पास से पुलिस ने एक एके 47 रायफल, 62 राउंड गोली, देशी कट्टा समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।

एसपी को सूचना मिली थी की टीपीसी के उग्रवादी बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाकीदारी जंगल में कोयला कारोबारी, ट्रांसपोर्टर, ईट भट्टा कारोबारी से लेवी का पैसा लेने के लिए जमा हुए है। मिली सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!