लातेहार : पुलिस इंस्पेक्टर नरेश प्रसाद को सात हजार रुपये घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार.

लातेहार । पुलिस इंस्पेक्टर नरेश प्रसाद को सात हजार रुपये घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी अनुसार लातेहार जिले के मनिका थाना में मारपीट के एक मामले में दोनों पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।वादी लक्ष्मण सिंह ने इंस्पेक्टर से मामले में निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगा रहे थे। इंस्पेक्टर ने लक्ष्मण को केस में मदद करने की बात कहकर सात हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इसके बाद लक्ष्मण ने इसकी शिकायत एसीबी से की।

शिकायत के बाद एससीबी ने मामले की जांच कराई जो सत्य पाया गया।उसके बाद शुक्रवार को पलामू एसीबी की टीम लातेहार पहुंची। लक्ष्मण घूस की रकम लेकर इंस्पेक्टर नरेश प्रसाद के पास उनके कार्यालय गए। जैसे ही इंस्पेक्टर ने घूस की रकम ली, एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद इंस्पेक्टर से पुछताछ की गई। टीम उन्हें अपने साथ मेदिनीनगर ले गई। मामले को लेकर जिले भर में चर्चा का बाजार है।

error: Content is protected !!