भूमि सुधार उपसमाहर्ता को मिली जान से मारने की धमकी,लालपुर थाना में कराया मामला दर्ज

राँची।भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुषमा नीलम सोरेंग को परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में सुषमा नीलम सोरेंग ने लालपुर थाना में छह मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुषमा नीलम सोरेंग वर्तमान में भूमि सुधार उप समाहर्ता गुमला के पद पर कार्यरत है। वह राँची में लोअर वर्धमान कंपाउंड संत जोसेफ लेन लालपुर की रहने वाली है। वर्तमान में वह मजिस्ट्रेट कॉलोनी गुमला में रहती है। आरोप है कि उन्हें 26 फरवरी को दो अलग अलग नबंरों से सुबह 9.49 और 10.02 बजे कॉल आया। कॉल करने वाली एक महिला थी। महिला ने उन्हें धमकी दी कि परिवार सहित जान से मरवा देगी और उनके परिवार को उठवा लेगी। महिला ने उन्हें धमकी दी कि उसकी पहुंच राज्य के बड़े बड़े अधिकारी व नेताओं से है। दर्ज प्राथमिकी में सुषमा नीलम सोरेंग ने पुलिस को बताया है कि इस धमकी के बाद उनका पूरा परिवार काफी भयभीत है। उन्हें डर है कि उनके परिवार पर कभी भी हमला हो सकता है। लालपुर थाना की पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!