Ranchi:क्रशर मशीन में फंसकर मजदूर की मौत,संचालक ने घटना से किया इंकार,पुलिस ने कहा सूचना मिली है,जांच की जा रही है
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के जामचुंआ में संचालित क्रेशर की मशीन में फंसकर एक मजदूर की मौत हो गई है।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार झारखण्ड मिनिरल्स एवं कंपनी नाम से क्रेशर का शुरुआत 20 अगस्त को किया गया था।घटना मंगलवार की दोपहर तीन बजे की है।मिली जानकारी के अनुसार क्रेशर मशीन में काम करने के दौरान मजदूर मशीन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई एवं शव क्षत-विक्षत हो गया।वहीं संचालकों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को मजदूर के गांव भिजवा दिया। मजदूर गोड्डा का रहने वाला बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों की सूचना पर मुखिया महादेव मुंडा ने पुलिस को सूचना दी एवं मामले की जांच करने की मांग की। क्रेशर संचालक रंजीत प्रसाद ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।वहीं दूसरे संचालक मनोज शर्मा ने बताया कि मजदूर की मशीन में नहीं बल्कि दूसरी जगह चोट लगी थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।