Khunti:पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन पीएलएफआई उग्रवादियों को किया गिरफ्तार,कई सामान बरामद
खूँटी।झारखण्ड में खूँटी जिले की पुलिस को सफलता मिली है।जिले के रनिया थाना क्षेत्र के रंगरोड़ी गांव की ओर किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे तीन पीएलएफआई नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इसमें एक नाबालिग है।नक्सलियों के पास से कई समान भी बरामद किये हैं।एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार पीएलएफआई नक्सलियों में डाहु पुरना पानी निवासी विश्राम कोनगाड़ी उर्फ मोटा उर्फ सुकरा, उड़ीकेल बड़काटोली गांव निवासी कुलेन कोनगाड़ी और एक नाबालिग शामिल है।वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया,और अन्य दो उग्रवादियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।बताया कि पुलिस ने इसके पास से .303 का दो गोली, दो पीएलएफआई पर्चा और तीन चंदा रसीद, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद की है।एसपी श्री शेखर ने बताया कि विश्राम कोनगाड़ी के रंगरोड़ी गांव क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।पूछताछ केदौरान नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि वे पीएलएफआई संगठन का प्रचार-प्रसार करने और संगठन में नये लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे थे।एसपी ने बताया कि विश्राम कोनगाड़ी कई मामलों में आरोपी है।उसके खिलाफ तोरपा में चार, रनिया में दो और बानो थाना में एक मामला दर्ज है. वहीं, कुलन कोनगाड़ी के खिलाफ तोरपा थाना में तीन, रनिया और कमडरा में एक-एक मामला दर्ज है। जिसमें उग्रवादी घटना, आर्म्स एक्ट, हत्या सहित अन्य मामले शामिल हैं।