एसएसपी की अध्यक्षता में बीसीसीएल और सीआईएसएफ की संयुक्त बैठक,कोयले के अवैध खनन,परिवहन एवं भण्डारण के रोकथाम हेतु विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई,एसएसपी ने कई निर्देश दिए….

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनियों के साथ-साथ लोडिंग पॉइंट पर होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए धनबाद पुलिस अब पूरी ताकत से खड़ी हो गई है। इसी क्रम में बुधवार को धनबाद एसएसपी कार्यालय में डीआईजी सीआईएसएफ विनय काजला सभी एरिया क्षेत्र के जीएम एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्र से कोयले की हो रही लूट और चोरी पर पूरी तरह रोकथाम को लेकर आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। एक दूसरे के सहयोग से शहर में एवं लोडिंग पॉइंट और आउटसोर्सिंग कंपनियों के कार्यस्थल पर कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत हो इसको लेकर रणनीति बनाई गई।

धनबाद जिले में शांति व विधि व्यवस्था संधारण हेतु विभाग की तरफ से निरंतर प्रयास जारी है ।इसी उद्देश्य के तहत आज जिला पुलिस मुख्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बीसीसीएल और सीआईएसएफ की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में प्रमुख रूप से कोयले के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के रोकथाम हेतु विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक हृदिप पी जनार्दन द्वारा कोयले के अवैध कारोबार पर पूर्णतः रोक लगाने की बात कही गई । बीसीसीएल के खनन परियोजना क्षेत्र एवं निजी आउटसोर्सिंग के कार्यस्थल पर किसी भी स्तर पर कोयले के अवैध खनन, अवैध उठाव, भण्डारण व परिवहन को लेकर सुरक्षा एवं निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया ।

आउटसोर्सिंग के खनन क्षेत्र में आपसी वर्चस्व को लेकर हिंसक घटनाओं को एहतियातन रोकने के लिए संयुक्त रूप से टास्क फोर्स के गठन को लेकर सहमति बनी l वरीय पुलिस अधीक्षक ने कोयले के अवैध खनन के विरुद्ध जारी अभियान में पुलिस द्वारा भरपूर सहयोग देने की बात कही l

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण / शहर ),समस्त पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीयों के साथ डीआईजी (CISF ), तकनिकी निदेशक (BCCL ) समेत कोयला परियोजना प्रक्षेत्र के कई जीएम भी बैठक में शामिल थे l

बैठक के बाद एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि प्रभावी रूप से जिले में अवैध कोयला खनन, ट्रांसपोर्टिंग एवं विधि व्यवस्था की समस्याओं पर रोक लगाने के लिए आज एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें लोडिंग पॉइंट पर बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनियों एवं सीआईएसएफ को विधि व्यवस्था में होने वाली परेशानियों पर विस्तृत चर्चा हुई और भविष्य में सभी के सहयोग से वहां की विधि व्यवस्था ठीक रखने के साथ-साथ अवैध कोयला चोरी एवं उसके ट्रांसपोर्टिंग पर लगाम लगाने के लिए रणनीति के साथ काम करने पर सहमति बनी है। इसके अलावा वैसे आपराधिक चरित्र के लोग जिनके ऊपर संगीन धाराएं लग चुकी है या दर्ज हो चुका है उन सभी लोगों पर नए सिरे से सीसीए लगाने की अनुशंसा भी की गई है।वैसे दुर्दांत अपराधी या अपराधी छवि वाले लोग जो जेल से छूटकर के आये हुए हैं उन पर भी थाना स्तर पर प्रोफाइलिंग कर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।