झारखण्ड का प्रेमी और बिहार की प्रेमिका,दोनों की शादी हुई उत्तरप्रदेश के थाने में,थाने से प्रेमी-प्रेमिका,पति-पत्नी बनकर गए.
राँची/कानपुर।उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक जोड़े की शादी थाना परिसर में करायी गई है।दरअसल,बिहार की एक लड़की झारखण्ड के लड़के से प्यार करती थी।बिहार की युवती ने कानपुर में समाधान दिवस पर शिकायत करने थाने पहुंची।इसके बाद कानपुर पुलिस ने दोनों की शादी करा दी। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन लड़के के पिता और लड़के के भाई विरोध कर रहे थे। लड़की द्वारा शिकायत करने के बाद थानाध्यक्ष ने दोनों परिजनों को समझाकर चौबेपुर थाना परिसर में बने मंदिर में शादी करा दी।बता दें कि बिहार की एक युवती उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर थाने पर समाधान दिवस पर शादी न होने की शिकायत लेकर पहुची थी।इस दौरान थानाध्यक्ष ने युवक को बुलाकर थाना परिसर में बने मन्दिर में शादी करवा दी। शादी पूरी रीतिरिवाज के साथ करायी गई। थाने परिसर में बने मन्दिर में आचार्य को बुलाकर वेदमन्त्रों के साथ में प्रेमी जोड़े ने फेरे लिए।इसके बाद दोनों को विदा कर दिया गया।इस शादी में खुद पुलिस कर्मी जनाती और बराती बने।बताया जाता है कि बिहार की रहने वाली लड़की को झारखण्ड के लड़के से करीब एक साल पहले प्यार हो गई थी।दोनों शादी करने के लिए अपने परिजनों को मनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन लड़के के पिता और लड़की के भाई शादी करने को तैयार नहीं हो रहे थे।थक हार कर युवती ने समाधान दिवस के दिन चौबेपुर थाने पहुची और अपनी समस्या को बतायी।तब थानाध्यक्ष ने दोनों परिवार को समझा कर के दोनों का विवाह करवा दिया।