Jharkhand:चतरा पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ की कार्रवाई,डोडा लदा ट्रक,ट्रैक्टर व दो बाइक जब्त।

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।एसपी ऋषभ कुमार झा के निर्देश पर पुलिस ने तस्करी के लिए राजस्थान भेजे जाने वाले डोडा लदा ट्रक को जब्त किया है। साथ ही साथ मौके पर से एक ट्रैक्टर और दो बाइक भी जब्त किया है.इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।तस्कर के पास से पांच किलो अफीम, दो किलो कट व 20 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.डोडा व अफीम की बरामदगी तथा तस्कर की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र से हुई है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई:

एसपी ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर प्रखंड के भांगकोरचा जंगल में अफीम तस्करों का एक गिरोह सक्रिय है. गिरोह के सदस्य आरजे 04-4351 संख्या के ट्रक पर डोडा लोड कर रहे हैं. डोडा विभिन्न गांवों से ट्रैक्टर के माध्यम से लाया जा रहा है।

पुलिस टीम का किया गया गठन:

एसपी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया. गठित टीम ने सोमवार की देर रात का भांगकोरचा पहुंची. इसी दौरान पुलिस को देखते ही तस्कर वहां से फरार हो गए।पुलिस ने मौके पर से ट्रक पर लदा 42 प्लास्टिक बैग में से 987 किलो डोडा बरामद किया तथा ट्रक, ट्रैक्टर व दो बाइक को जब्त कर सदर थाना ले आई।इधर एक दूसरी कार्रवाई में सदर थाना क्षेत्र के ही मायापुर गांव से पुलिस ने पांच किलो अफीम, दो किलो अफीम में प्रयुक्त होने वाला कट पाउडर व बीस हजार नकद रुपये के साथ रामदेव कुमार साहू नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!