#jharkhand:धनबाद के तोपचांची में 13 वर्षीय लड़के कि हत्या कर डोभा में फेंका शव,बुघवार की देर शाम से लापता था।

धनबाद:13 वर्षीय लडके का शव डोभा से बरामद हुआ है. लड़के के शव हरिहरपुर थाना क्षेत्र के चैता पंचायत से गुरुवार को शव बरामद हुआ है. गुरुवार को डोभा से लडके का शव बरामद हुआ. शव की पहचान चैता घटवार टोला निवासी दुर्गा राय के 13 वर्षीय पुत्र बंटी राय के रूप में हुई.घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

बुधवार कि शाम से लापता था लड़का:

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बंटी राय बुघवार की शाम लगभग 7 बजे घर से निकला था. और देर रात तक नहीं आने पर काफी खोजबीन की गई. पर कुछ पता नही चल सका. इसी दौरान गुरुवार की सुबह एक चरवाहे ने शव को देखा. इसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी गई.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस:

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है की लडके की हत्या के बाद शव को डोभा में फेंक दिया गया. मृतक लड़के की आंख और पेट पर गहरे जख्म के निशान हैं. इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.

error: Content is protected !!