Jharkhand:खेत जोताई करने के दौरान ट्रैक्टर पलटा,ट्रैक्टर चालक की दबने से मौत

जामताड़ा:झारखण्ड के जामताड़ा जिले में नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव में ट्रैक्टर पलटने से चंदरपुर के दयाल पंडित नामक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है।यह घटना रविवार की शाम की है।बताया गया कि थाना क्षेत्र के चंदरपुर ग्रामवासी दयाल पंडित अपने ट्रैक्टर से खेत की जोताई कर रहे थे। जोताई का कार्य समाप्त कर खेत से निकलने के क्रम में उनका संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर उन पर ही पलट गया। दबने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग जमा हुए तथा दूसरे ट्रैक्टर के माध्यम से ट्रैक्टर में दबे दयाल पंडित को बाहर निकाला गया। तब तक दम तोड़ चुकी थी। दयाल पंडित के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।गांव के लोग मायूस हैं।बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व ही उनके बडे़ पुत्र का निधन हो गया था। परिवार का वही एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!