Jharkhand:पेट्रोल भरा टैंकर लूटने वाला तीन अपराधी गिरफ्तार,स्विफ्ट कार बरामद
राँची/गिरिडीह/लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के चंदवा से पेट्रोल भरे टैंकर को अगवा कर लूटे जाने की घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से 3 अपराधियों को पकड़ा गया है। इसके पास से स्विफ्ट कार बरामद की गई है। अपराधियों की पहचान गिरिडीह के भरकट्टा निवासी भोलु साव, झरखी निवासी वसीर अंसारी, पडरमनियां गांव के रोहित मंडल के रूप में हुई है।
इस सम्बंध में बिरनी थाना पुलिस की ओर से बताया गया कि पकड़े गए सभी अपराधियों को चंदवा पुलिस अपने साथ लेकर गई है।
बता दें गत 24 दिसंबर को लातेहार के चंदवा इलाके में अमझरिया घाटी में अपराधियों ने 1 टैंकर को ओवरटेक कर चालक व उपचालक को अपने कब्जे में ले लिया। थोड़ी दूर चलने के बाद दोनों को चंदवा-बालूमाथ के बीच छोड़ दिया गया। इसके बाद अपराधी टैंकर अपने साथ लेकर बालूमाथ की ओर फरार हो गए। यह सभी अपराधी कार में सवार थे। चंदवा थाने में गत 25 दिसंबर को यह मामला दर्ज किया गया था।
वहीं पुलिस की जांच में पता चला कि यह सभी अपराधी गिरिडीह के रहने वाले हैं। इसके बाद दोनों जिलों की पुलिस ने टीम बनाकर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।आगे की कार्रवाई में जुटी है।