Jharkhand:हज़ारीबाग़ के बरही पुलिस ने ट्रक में ले जा रहे अवैध 227 पेटी देशी विदेशी शराब बरामद किया,एक गिरफ़्तार।

हजारीबाग।बरही थाना अंतर्गत कारसो के समीप पुलिस ने एक ट्रक से अवैध 227 पेटी शराब बरामद किया। जिसमे ब्लू रॉक ब्रांड का 375 एमएल का 92 पेटी,175 एमएल का 45 पेटी, व टंच अंकित देशी शराब का 90 पेटी शामिल है।एसपी हज़ारीबाग कार्तिक एस को मिली गुप्त सूचना पर बरही एसडीपीओ मनीष कुमार के नेतृतव में बरही पुलिस को मिली सफलता।मिली जानकारी अनुसार राँची से अवैध शराब को ट्रक (BR53-5949) में भरकर नालंदा (बिहार) ले जाया जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने बरही थाना अंतर्गत किया गया बरामद शराब की बाजार मूल्य से अनुमानित कीमत दस लाख के करीब बताया जा रहा है।फिलहाल उत्पाद अधिनियम के तहत मामला अंकित कर ट्रक चालक सुरेंद्र राम को जेल भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!