Jharkhand:सिमडेगा पुलिस ने गाँजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया,कार जप्त

सिमडेगा।केरसई पुलिस को मिली बड़ी सफलता केरसई पुलिस ने 9 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।एसपी सिमडेगा डॉ शम्स तबरेज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए जानकारी दी उन्होंने कहा गुप्तसूचना मिली कि उड़ीसा से एक कार में गाँजा लोहरदगा ले जाया जा रहा है ।इसके सत्यापन हेतु , केरसई थाना प्रभारी के नेतृत्व में केरसई पुलिस टीम द्वारा केरसई स्विफ्ट डीज़ायर कार को रोका गया तो उसपर सवार चालक एवं एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगा।दोनों को केरसई पुलिस टीम ने खदेड़कर धर दबोचा।कार की तलाशी के क्रम में कार की डिक्की से एक बोरा में रखा हुआ कुल नौ 09 प्लास्टिक के बंडल में गाँजा जो करीब साढ़े चार लाख रुपये मुल्य का होगा उसे बरामद किया गया।पकड़ाये व्यक्तियों में शिवनन्दकुमार प्रसाद एवं प्रियेश प्रसाद दोनों रुसू केरसई सिमडेगा बताया।पकडाये गाँजा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है । एसपी ने कहा दोनों का अपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है
रिपोर्ट:विकास साहू

error: Content is protected !!