Jharkhand:सिमडेगा पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार.

सिमडेगा।ठेठईटांगर पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।सिमडेगा एसपी डॉ शम्स तबरेज ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए जानकारी दी कि ठेठईटांगर थाना अंतर्गत सलगापोस मेन रोड के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आते हुए देखा गया।जिसके बाद थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश की मौजूदगी में व्यक्ति से विधिवत तलाशी की गई। जिसके बाद उसके पास से एक देशी लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ।जिससे पूछने पर अपना नाम क्लेमेंट टोप्पो 28 वर्षीय जिलिंगा गौरीडूबा निवासी बताया साथियों से कड़ाई से पूछताछ पर उसने हथियार रखने का कारण बताया कि क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने तथा अवैध रूप से पैसे की उगाही करने का उद्देश्य था।पुलिस ने उक्त अपराधी को गिरफ्तार करते हुए ठेठईटांगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राज किशोर थाना प्रभारी ठेठईटांगर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट:विकास साहू

error: Content is protected !!