Jharkhand:हाथ में चाकू देख लोगों ने पकड़ा,पेड़ में बांधकर की पिटाई,दो साथी भागने में रहे कामयाब,युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस

​​​कोडरमा।जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के राजघटी की घटना है। जहां शनिवार को ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझ उसे पकड़ पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई की।बताया जा रहा है युवक बिहार से अपने ससुराल सतगावां आया था। ग्रामीणों ने युवक के पास से एक चाकू भी बरामद किया।इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई। युवक के साथ उसके दो साथी भी थे,जो भागने में कामयाब रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक मोईन अंसारी बिहार लखीसराय स्थित सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के कटियारगाछी का रहने वाला है।लोगों ने उसकी बाइक डुमरी-नंदुडीह स्थित गढ़ के पास बरगद पेड़ के पास झाड़ी के पास मिली।आशंका जताई जा रही है कि युवक रात में अपने ससुराल राजघटी में चाकू लेकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए आया था। पर इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया।फिलहाल पुलिस युवक से पुछताछ कर रही है।वहीं दो भागने वाले युवकों की जानकारी जुटा रहे हैं।

error: Content is protected !!