Jharkhand:लातेहार पुलिस ने एक लाख के इनामी उग्रवादी व एरिया कमांडर रमेश गंझू समेत सात उग्रवादी को किया गिरफ्तार,राइफल समेत कई हथियार बरामद

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले की पुलिस ने एक लाख इनामी समेत टीपीसी के सात उग्रवादी गिरफ्तार हुआ है।एसपी को पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगढ़ा के पास टीपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर व एक लाख इनामी रमेश गंझू समेत सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर व एक लाख इनामी रमेश गंझू, बुधराम गंझू, नीरज गंझू, आशीष गंझू, दैशई उरांव, कुलदीप गंझू और झरी साव शामिल है।वहीं पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 136 कारतूस, एक रिवाल्वर, लेवी के 1.67 लाख रूपया समेत कई अन्य सामान बरामद किया है

बताया गया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगढ़ा के पास टीपीसी संगठन के एरिया कमांडर रमेश गंझू के दस्ते का एक सदस्य लेवी का रुपया लेकर रमेश तक पहुंचाने के लिए उनके सहयोगी को देने आने वाला है।मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के द्वारा एएसपी अभियान, विपुल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर एक देसी रिवाल्वर के साथ तीन उग्रवादी को गिरफ्तार किया. तीनों उग्रवादियों के निशानदेही पर शेरेगढ़ा गांव के झरी साव को 20 हजार रूपया के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बर्बादी के निशानदेही पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए भेलवाही जंगल से एरिया कमांडर रमेश गंझू को सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 136 कारतूस और लेवी के 1.47 लाख रुपया के साथ दो अन्य उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के मुताबिक एरिया कमांडर रमेश गंझू के ऊपर है एक लाख का इनाम घोषित है।रमेश के खिलाफ लातेहार के बालूमाथ, चंदवा हेरहंज के अलावा चतरा के टंडवा और सीमावर्ती क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक रंगदारी आगजनी और हत्या के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा पकड़े गए बुधराम के ऊपर बालूमाथ थाना में 6 मामले दर्ज हैं हालांकि मौके से चार उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिसे चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!