Jharkhand:कोडरमा-धनबाद रेल खण्ड के अप लाइन कोडरमा में ऑन ड्यूटी ट्रैक मैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत..

कोडरमा।कोडरमा-धनबाद रेल खंड के अप लाइन कोडरमा में पोल संख्या 392/07 से 09 के बीच बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से ऑन ड्यूटी ट्रैक मैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर जीआरपी कोडरमा थाना प्रभारी शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि मृतक ट्रैक मैन की पहचान बिहार के आरा निवासी 23 वर्षीय शैलेंद्र कुमार सिंह पिता, सरोज कुमार सिंह के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि ट्रैक मैन बीती रात जब अपने ड्यूटी समाप्त होने के बाद वापस कोडरमा स्टेशन नहीं लौटा तो अधिकारियों ने ट्रैक मैन से संपर्क करने का काफी प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।इसके बाद विभाग के अधिकारी ट्रैक मैन को खोजने के लिए रेलवे ट्रैक पर निकले, इस दौरान कोडरमा स्टेशन से आधा किलोमीटर की दूरी पर रेलवे लाइन पर ट्रैक मैन का क्षत-विक्षत शव पाया गया। अधिकारियों के अनुसार ट्रैक मैन की एक वर्ष पहले शादी हुई थी और वह अकेले कोडरमा में रहकर ड्यूटी करता था। घटना के बाद जीआरपी कोडरमा ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले को लेकर एक यूडी केस दर्ज की गई है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

error: Content is protected !!