Jharkhand:तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक दीवार से टकराई,बाइक सवार दोनों युवक की मौत,बिना हेलमेट का बाइक चला रहा था।

पलामू।पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर में तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक अनियंत्रित होकर दुकान की दीवार से टकरा गई। हादसे में सिर पर चोट लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना था। घटना मंगलवार देर रात की है। लोगों ने बुधवार की सुबह दोनों का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस और उनके परिजन को दी।मरने वालों की पहचान पकरी गांव निवासी सीटू दुबे (18) और आनंद दुबे (22) के रूप में की गई।परिजनों ने बताया कि आनंद दूसरे राज्य में काम करता था और चार दिन पहले दुर्गा पूजा की छुट्‌टी लेकर घर आया था। सीटू और आनंद दोस्त थे। दोनों मंगलवार रात पकरी गांव में दुर्गा पूजा में शामिल होने की बात कहकर घर से निकले थे। उन्होंने यह भी बताया था कि दोनों रात में वहीं रुकेंगे। इसलिए युवकों की परिजन ने तलाश भी नहीं की।

सुबह घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। आशंका जाहिर की जा रही है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज होगी और सड़क पर सामने से आ रही किसी गाड़ी से चकमा खाकर दोनों दीवार से जा टकराए होंगे।पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया।

error: Content is protected !!