Jharkhand:राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश से बात की: हत्या तथा दुष्कर्म के मामलों में सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाय,ताकि इन मामलों का त्वरित गति से निष्पादन हो सके एवं अपराधियों को शीघ्र सजा मिले-राज्यपाल

राँची।झारखण्ड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य में बढ़ती आपराधिक एवं दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सोमवार को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डा. रवि रंजन से दूरभाष पर बात की। इस क्रम में उन्होंने कहा कि हत्या तथा दुष्कर्म के मामलों में सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाय,ताकि इन मामलों का त्वरित गति से निष्पादन हो सके एवं अपराधियों को शीघ्र सजा मिले।ऐसे मामले जिनमें अभियुक्त तुरंत गिरफ़्तार हो गए हों उन्हें शीघ्र दंडित करने की व्यवस्था हो। राज्यपाल ने कहा कि इससे अपराधियों में भय का माहौल होगा औऱ राज्य में इस प्रकार की अशोभनीय व निंदनीय घटनाओं में कमी आएगी। झारखण्ड उच्च न्यायालय पूरे देश के समक्ष ऐसी घटनाओं में कमी लाने में प्रेरक एवं अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर सकता है।

इधर आज राजभवन में:

झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की सरकार में महिलाओं के उपर प्रतिदिन बढ़ रही बलात्कार की घटनाएँ व गिरती कानून व्यवस्था को लेकर आज महामहिम राज्यपाल महोदया द्रौपदी मुर्मू जी से मिला। साथ ही टानाभगतों की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर राँची की महापौर आशा लकड़ा जी, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू जी, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर जी, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन जी भी उपस्थित रहे- सीपी सिंह,विधायक,राँची

error: Content is protected !!