Jharkhand:घाटशिला में घर में घुसकर महिला से चेन छीनकर भाग गया अपराधी,पुलिस छानबीन में जुटी है

जमशेदपुर।झारखण्ड के घाटशिला थाना क्षेत्र स्थित काशीदा में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला से घर में घुसकर चेन छीनकर भाग गया अपराधी।बताया जा रहा इस चेन स्नैचिंग की घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी। इसी बीच घर में घुस एक युवक ने महिला का मुंह दबाया और गले से 2.50 लाख की चेन खींच कर बाइक से भाग निकला। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।घटना के सम्बंध में पीड़िता यमुना दत्ता (81) ने बताया कि आरोपी ने चेहरे को ढक रखा था। महिला शिव पूजा के बाद प्रसाद खा कर हाथ धोने घर के अंदर गई। इसी बीच घर के अंदर युवक जूते पहने ही घुस गया। महिला ने उसे घर के बाहर जाने को कहा। इसी बीच उसने महिला को पीछे से पकड़ कर एक हाथ से उसके मुंह को दबाया और दूसरे हाथ से चेन खींच कर भाग निकला।पीड़िता के अनुसार चेन काफी मोटा था और उसकी आज का समय मे कीमत करीब ढाई लाख बताया।वहीं सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँचकर बुजुर्ग महिला से बयान लिया और अपराधियों का हुलिया जाना उसके बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!