Jharkhand:लोहरदगा-लातेहार जिले के सीमावर्ती नारायणपुर जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ पिछले छह दिनों से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।इसी दौरान मंगलवार को लोहरदगा लातेहार जिले के सीमावर्ती नारायणपुर जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलीबारी हुई है, हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भागने में सफल रहे।हालांकि इस मुठभेड़ की कोई अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि पिछले छह दिनों से चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ की यह चौथी घटना है।

नक्सलियों के भागने के दौरान हुई मुठभेड़:

बताया जा रहा है कि चारों ओर से सुरक्षा बलों से घिर चुके नक्सली भागने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान लोहरदगा-लातेहार जिला के सीमावर्ती नारायणपुर जंगल में मुठभेड़ की यह घटना हुई है. लेकिन इस गोलीबारी के बाद नक्सली वापस बुलबुल जंगल की ओर भागने को विवश हो गए हैं.

450 जवान जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चला रहे सर्च अभियान

सीआरपीएफ, झारखंड जगुवार और जिला पुलिस बल के लगभग 450 जवान जंगलों में नक्सलियों की तलाश में जुटे है. नक्सलियों की घेराबंदी पुलिस द्वारा की गयी है, ताकि उग्रवादी बुलबुल जंगल से लातेहार या गुमला की सीमा की ओर भाग न सके. सर्च ऑपरेशन में पुलिस को सफलता मिली है.

फिर से सक्रिय होने की फिराक में थे नक्सली

कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाने वाला पेशरार इलाका में नक्सली कमजोर पड़ चुके थे. हाल के महीनों में नक्सली एक बार फिर सर उठाने की फिराक में जुटे, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. जैसे बुलबुल जंगल में इनामी नक्सली रवींद्र गंझू के सक्रिय होने की सूचना मिली झारखण्ड पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

error: Content is protected !!