Jharkhand:बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत,चालू लाइन में काम करने के दौरान हादसा हुई

जमशेदपुर।जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर चित्र कैलाश नगर के पास लापरवाही से एक बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई है।बताया जा रहा है एक घर में बिजली पोल से कनेक्शन देने के चक्कर में एक बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक बिजली मिस्त्री मकान मालिक जमुना रजक के कहने पर हाईटेंशन तार को घर तक लाने की कोशिश कर रहा था।बारिश का मौसम था , तार और पोल से लेकर सारा कुछ भींगा या नमी में था जिस कारण बिजली के करंट की चपेट में वह आ गया।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।मकान मालिक वहां से भाग खड़ा हुआ।वहीं जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है। मृतक छोटा गोविंदपुर क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जा रहा है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!