Jharkhand:हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में देवघर पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

देवघर।जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र स्थित सिरसिया गांव में हल्दिया बरौनी पाइपलाइन काटकर क्रूड ऑयल चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में पंकज ठाकुर और सिद्धांत कुमार को गिरफ्तार किया गया है।इस मामले में जानकारी देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 22-23 मई की रात में अपराधियों द्वारा पाइप लाइन को काट कर क्रूड ऑयल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम ने मामला दर्ज होने के बाद तीन अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार किया था।उससे मिली जानकारी के बाद ये दोनों को गिरफ्तार किया है।अपराधियों के पास से लोहे का गैंता, कुदाल समेत दो मोबाइल बरामद किया गया है।वहीं एसडीपीओ ने बताया है कि कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

error: Content is protected !!