Jharkhand:अपराधियों ने घर में फेंका बम,घर में रखे हुए लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गया।

धनबाद।बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार न्यू रमजान कॉलोनी में शनिवार को देर रात अज्ञात हमलावरों ने बम फेंक कर विस्फोट कर दिया।बम के कारण व्यवसायी के घर में काफी नूकसान हुआ है।घर में रखे हुए लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गये।इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी बॉबी ने बताया है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है।उक्त मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि घटना को किसने अंजाम दिया है,अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है।

पहले भी हो चुकी है बम फेंकने की घटना

इससे पहले भी दिवाली की रात को अपराधियों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया था. उस समय भी एक व्यक्ति के घर पर बम से हमला किया गया था. जिसके बाद से इलाके के लोग काफी डर गये थे. लेकिन अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी थी. इसके बाद से धनबाद में अपराधियों का मन बढ़ गया है और वे ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

error: Content is protected !!